एसडीआरएफ-एनडीआरएफ में प्रदेश को 5,150 करोड़ जारी : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से निपटने का पहला काम प्रदेश सरकार का होता है। 2023 में जो पुल टूटा है, उसका मलबा जहां है, वहीं है। सरकार ने 2023 में 4,500 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-09-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से निपटने का पहला काम प्रदेश सरकार का होता है। 2023 में जो पुल टूटा है, उसका मलबा जहां है, वहीं है। सरकार ने 2023 में 4,500 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज जारी किया। विस सत्र में जब सरकार से डिटेल मांगी तो पता चला कि सरकार 300 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाई है।
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को मिले 93,000 घरों को भी इसका हिस्सा बनाया गया। मनरेगा का 1,000 करोड़ रुपये भी इसमें शामिल किया है। लेकिन प्रभावितों को कोई राहत नहीं मिली। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2023 से अब तक प्रदेश को डिजास्टर में एसडीआरफ और एनडीआरएफ के तहत 5150 करोड़ आया है। केंद्र से जो पैसा आया, वह पैसा कहां जा रहा है।
बावजूद कई प्रभावितों को घर की एक किस्त मिली है तो किसी को मिली ही नहीं। मुख्यमंत्री बोलते है कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है। लेकिन वह पैसा सरकार चलाने में लगाया जा रहा है। भुंतर के जिया में हुए नुकसान पर लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।
What's Your Reaction?






