कर्मचारियों हो गई पौंबारह , राज्य सरकार ने एरियर से हटाई सीलिंग , अब एकमुश्त होगा भुगतान

Aug 4, 2024 - 19:23
 0  42
कर्मचारियों हो गई पौंबारह , राज्य सरकार ने एरियर से हटाई सीलिंग , अब एकमुश्त होगा भुगतान
यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला  04-08-2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोर्ट के आदेश वाले मामलों में वेतन से संबंधी या अन्य एरियर का भुगतान करने के दिशा-निर्देश तय किए हैं। राज्य सरकार ने न्यायालय के आदेशों के बाद कर्मचारियों के एरियर की बकाया राशि के भुगतान के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। इसके अनुसार बकाया राशि के लिए चरणबद्ध भुगतान योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। राज्य में 2012 को तत्कालीन सरकार ने भुगतान को लेकर सीलिंग लागू की थी। इसे अब सरकार ने वापस लिया है। जनवरी 2012 में जारी किए गए आदेशों में वित्त विभाग ने एरियर के भुगतान के लिए सीलिंग लगा दी थी। 
हाईकोर्ट ने मामले भुगतान के मामले सामने आने के बाद एरियर देने के आदेश जारी किए थे। सरकार ने फिर एरियर देने के लिए सीलिंग लगाई थी, क्योंकि एकमुश्त पैसा देना कठिन हो रहा था। वित्त विभाग की सीलिंग के अनुसार 50 हजार से कम एरियर का भुगतान तो एकमुश्त करने को कहा गया था। वहीं, 1 लाख तक का एरियर किस्तों में देने का प्रावधान था। वित्त विभाग ने एक लाख तक के एरियर को तीन किस्तों में दिया जाना तय किया था। इसके अलावा एरियर की रकम एक लाख से ज्यादा होने पर पांच किस्त में देने की व्यवस्था थी। वित्त विभाग के अनुसार एकमुश्त भुगतान से राज्य सरकार के खजाने पर बोझ पड़ेगा। 
राज्य सरकार के खजाने पर एकदम अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसके लिए सीलिंग जरूरी है। बाद में कई मामले अदालत में गए। अदालत से एकमुश्त भुगतान के आदेश आए थे। अदालत से निरंतर आए आदेशों के बाद अब राज्य सरकार ने कहा है कि भुगतान एकमुश्त किया जाएगा। यहां ये स्पष्ट करना जरूरी है कि उक्त भुगतान सिर्फ उन मामलों में ही एकमुश्त होगा, जिनके लिए कोर्ट के आदेश हैं। प्रधान सचिव (वित्त) देवेश कुमार ने सभी विभागों, संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को मौजूदा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow