कामगार कल्याण बोर्ड में फर्जी तरीके से लाभ ले रहे 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज : नरदेव सिंह कंवर
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मे फ़र्जी तरीके से श्रमिकों को मिलने वाले लाभ ले रहे 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. य़ह जानकारी आज राज्य सचिवालय शिमला में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने एक पत्रकार वार्ता में दी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-07-2025
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मे फ़र्जी तरीके से श्रमिकों को मिलने वाले लाभ ले रहे 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. य़ह जानकारी आज राज्य सचिवालय शिमला में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा ई-केवाईसी की मुहिम चलाई गई है।
जिसमें संदेह होने पर य़ह 38 मामले सामने आए है। इनमे से 9 लोगों ने आवास और मेटेरनिटी योजनाओं के 9 लाख से अधिक के लाभ लिए है. जबकि बाकी लोगों ने भी विभिन्न लाभों के लिए बोर्ड में आवेदन किए हैं . उन्होंने बताया कि इन 38 लोगों में सभी आर्थिक रूप से संपन्न लोग हैं जिनमें बिजनेसमैन ,सरकारी कर्मचारी ,अध्यापक जैसे लोग शामिल है।
इन 38 लोगों के खिलाफ बढसर, हमीरपुर, और भोरंज थाने मे complaint हो गयी है. नरदेव सिंह कंवर ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021- 22 मे भाजपा सरकार के दौरान चुनावी लाभ लेने के लिए 4 महीना के भीतर प्रदेश भर में 70 हजार से अधिक लोग रजिस्टर किए गए।
उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा अब सभी रजिस्टर मजदूरों की ई केवाईसी करवाई जा रही है। जिसमें यह जांच की जा रही है कि कहीं कोई गलत तरीके से मजदूरों को दिए जाने वाले लाभ के लिए रजिस्टर न हो .
What's Your Reaction?






