गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत 

 गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा नंगल के गुरुद्वारा घाट साहिब के निकट हुआ। मृतकों की पहचान नंगल के वार्ड-दो निवासी विशु और गांव निक्कू नंगल के सरपंच बबरीत राणा के बेटे हर्ष राणा के तौर पर हुई

May 24, 2024 - 16:01
 0  31
गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    24-05-2024

 गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा नंगल के गुरुद्वारा घाट साहिब के निकट हुआ। मृतकों की पहचान नंगल के वार्ड-दो निवासी विशु और गांव निक्कू नंगल के सरपंच बबरीत राणा के बेटे हर्ष राणा के तौर पर हुई है। 

जानकारी के अनुसार हर्ष राणा का नहाते समय पैर फिसला और सतलुज में जा गिरा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त विशु भी नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव में दोनों ही बह गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस, डीएसपी मनजीत सिंह और थाना प्रभारी नंगल सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए। 

कमलप्रीत सैनी के नेतृत्व में गोताखारों ने नदी में तलाश शुरू कर दी और कुछ देर बाद दोनों के शव ढूंढ लिए। डीएसपी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow