गांधी जयंती पर नाहन में निकाली प्रभात फेरी, डीसी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक शहर नाहन में आज सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिला की सभी पंचायतों में आज स्वच्छता पर विशेष ग्राम सभाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-10-2024
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक शहर नाहन में आज सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया से रूबरू हुए डीसी सुमित खिमटा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस पर प्रभात फेरी व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही ताकि लोग अपने जीवन में स्वच्छता को सुनिश्चित करें।
डीसी ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए विभिन्न आंदोलन के ही चलते अंग्रेजों के पांव देश से उखाडे। महात्मा गांधी ने ही देश को एक नई राह दिखाई और आज हम खुले आसमान वातावरण में जो सांस ले पा रहे हैं यह राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के ही बलबूते संभव हो पाया है ।
What's Your Reaction?