चंबा पुलिस थाना परिसर से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
प्रदेश के जिला चंबा सदर पुलिस थाना परिसर से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीमें फील्ड में उतर गई हैं। फिलहाल अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 22-11-2025
प्रदेश के जिला चंबा सदर पुलिस थाना परिसर से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीमें फील्ड में उतर गई हैं। फिलहाल अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने को लेकर एक और मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर सदर थाना के रात्रि मुंशी के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही होमगार्ड जवान को वापस होम डिपार्टमेंट भेजने के साथ ही दोबारा पुलिस विभाग में ड्यूटी पर तैनात न करने की अनुशंसा की गई है।
सदर पुलिस थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारी और थाना मुंशी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार गत रोज पुलिस ने बाइक चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को मानविंदर सिंह वासी गांव झज्जाकोठी तहसील चुराह को गिरफतार किया गया था। पुलिस ने आरोपी से पास चोरी की बाइक भी बरामद कर ली थी।
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरोपी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर शौचालय जाने की बात कही। इस पर आरोपी को लॉकअप से बाहर निकालकर शौचालय की ओर से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी होमगार्ड जवान को धक्का मारकर थाना परिसर से बाहर भाग गया। इससे सदर पुलिस थाना स्टाफ में हडकंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई।
पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर से फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि सदर थाना के नाइट मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है। होमगार्ड जवान को ड्यूटी से हटाने के साथ ही सदर पुलिस थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारी और थाना मुंशी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?

