जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक जिला के विकास पर मंथन 

जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के अलावा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों तथा जन शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया

Jan 16, 2025 - 17:59
 0  10
जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक जिला के विकास पर मंथन 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  16-01-2025
जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के अलावा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों तथा जन शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 33 सदस्यों के विभिन्न विभागों से संबंधित 61 मदों बारे विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में अधिकतर मद लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थे। इसके अलावा कृषि विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग ,वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद एवं पूर्ति विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग इत्यादि से संबंधित मद  भी चर्चा में शामिल थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जन समस्याओं को निर्धारित न्यूनतम समय अवधि में हल करने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति चंबा प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शिकायत निर्माण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के आपसी सहयोग व समन्वय के साथ जन समस्याओं को हल करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से  ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों की विकास से संबंधित मांगों के पूरा होने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को न्याय भी प्राप्त होता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बैठक में जिन मदों के विषय में चर्चा के उपरांत निर्णय लिए गए हैं उनके बारे में संबंधित सदस्यों को भी सूचित करें, यही नहीं शिकायत निवारण समिति से संबंधित बैठकों में लिए गए फैसलों के विषय में अगर किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वह उन्हें भी भविष्य में इस प्रकार की बैठकों में चर्चा के लिए शामिल कर सकते हैं। 
उन्होंने सभी गैर सरकारी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे एक बैठक में दो से अधिक मदों को चर्चा में न शामिल करें ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्यों व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित मदों को इस प्रकार की बैठकों में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक का प्रमुख उद्देश्य जन समस्याओं पर गंभीरता के साथ चर्चा कर बेहतर निर्णय लेते हुए उनका हल करना है ताकि न्यूनतम समय अवधि के अंदर लोगों को विकास का लाभ तथा न्याय मिल सके। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा गैर सरकारी सदस्यों का बैठक में सकारात्मक माहौल कायम करते बैठक को सार्थक बनाए रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष का बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों तथा समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उपायुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की यथाशीघ्र शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त में ने विधानसभा अध्यक्ष को शाल टोपी व समृद्धि चिन्ह देककर सम्मानित भी किया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तथा स्थानीय विधायक नीरज नैयर द्वारा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की प्रदेश के आर्थिक रूप से समर्थ एवं संपन्न बिजली उपभोक्ताओं से स्वेच्छा अनुसार बिजली की सब्सिडी का परित्याग करने वारे की गई अपील का अनुसरण करते हुए बिजली की सब्सिडी छोड़ने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य अरण्यपाल वन विभाग डॉ अभिलाष दामोदरन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उप निदेशक उद्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, डीडीएम एचआरटीसी शुगल सिंह, के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा जिला जन शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य गण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow