झीड़ीवाल में फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से बीमारी की चपेट में आ रहे लोग
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में फैक्ट्रीयों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी से लोग खासे परेशान है और यहां पर फैक्ट्रीयों के पॉल्यूशन के कारण कैंसर एवं अन्य घातक बीमारियां फैलती जा रही है। मामला नालागढ़ के तहत झीडीवाल गांव में सामने आया है जहां पर टायरों की रबड़ व पैंचर बनाने वाली फैक्ट्री से लोग खासे परेशान
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बद्दी को 10 दिन पहले की थी शियाकत,अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
रजनीश ठाकुर - बद्दी 24-01-2025
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में फैक्ट्रीयों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी से लोग खासे परेशान है और यहां पर फैक्ट्रीयों के पॉल्यूशन के कारण कैंसर एवं अन्य घातक बीमारियां फैलती जा रही है। मामला नालागढ़ के तहत झीडीवाल गांव में सामने आया है जहां पर टायरों की रबड़ व पैंचर बनाने वाली फैक्ट्री से लोग खासे परेशान है और इन दोनों फैक्ट्रियों से निकलने वाली केमिकल युक्त जहरीले पानी व कार्बन की काली राखी के कारण लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।
बता दें कि इन फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण गांव में चार लोग कैंसर की बीमारी से बुरी तरह से ग्रस्त हो चुके हैं और जबकि एलर्जी के तो दर्जन मामले सामने आए हैं जिसको लेकर पिछले 6- 7 सालों से लोग पंजाब और हरियाणा के अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं हालांकि इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार मौखिक तौर पर फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की लेकिन अभी तक उन्होंने फैक्ट्रीयों से निकलने वाले प्रदूषण को बंद नहीं किया है।
जिसके चलते अब ग्रामीणों ने मजबूर होकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बद्दी को 10 दिन पहले शिकायत की थी लेकिन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बद्दी द्वारा भी कोई कार्रवाई अब तक अमल में नहीं लाई गई है। जिससे परेशान होकर अब ग्रामीणों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उन्होंने फैक्ट्रीयों के ऊपर कोई कारवाई नहीं की तो वह मजबूरन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे।
देखना होगा कि कब इन दोनों फैक्ट्रियों के ऊपर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बद्दी की ओर कोई कार्रवाई की जाती है और कब लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल पाती है। इस बारे में जब हमने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तो उनका कहना है कि पिछले 7 - 8 सालों से उनके गांव में कैंसर और अन्य एलर्जी जैसी घातक बीमारी फैल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी को शिकायत की गई है लेकिन अभी भी 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. हालांकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक जेई की ओर से फोन आया था लेकिन किसी भी अधिकारी की ओर से मौके पर आकर जायज नहीं लिया गया है और ना ही कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही संबंधित कंपनियों के ऊपर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो वह हाईकोर्ट व एनजीटी में जाकर जन याचिका दायर करण्ड को मजबूर होंगें।
What's Your Reaction?