ट्रक और टिप्पर में जोरदार टक्कर,हादसे में ट्रक चालक की मौत,टिप्पर चालक घायल
नेशनल हाईवे शिमला धर्मशाला पर बिलासपुर के नवोदय स्कूल के पास बीती रात एक ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-01-2025
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं नेशनल हाईवे शिमला धर्मशाला पर बिलासपुर के नवोदय स्कूल के पास बीती रात एक ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल चालक को तुरंत एम्स ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृत चालक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है
What's Your Reaction?