डर के साए में जी रहा परिवार , भारी बारिश में बरसाती खड्ड की चपेट में आया तीन कमरों का मकान

उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत के संतोखगढ़ में तीन कमरों का एक मकान पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है जिससे परिवार को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत में स्तिथ संतोखगढ़ में एक परिवार जिसमे राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी ममता और तीन बेटों के साथ यहां रहते

Aug 11, 2024 - 18:50
 0  74
डर के साए में जी रहा परिवार , भारी बारिश में बरसाती खड्ड की चपेट में आया तीन कमरों का मकान

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  11-08-2024

उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत के संतोखगढ़ में तीन कमरों का एक मकान पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है जिससे परिवार को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत में स्तिथ संतोखगढ़ में एक परिवार जिसमे राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी ममता और तीन बेटों के साथ यहां रहते हैं। जबकि यह मकान जोगिंद्र सिंह पुत्र बलजीत सिंह के नाम से है जोकि इन्ही के रिश्तेदार हैं। 
पीड़ित परिवार से बातचीत कर पता चला है कि इस खड्ड में पिछले साल से लगातार बरसाती पानी आ रहा है जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है पिछले वर्ष जब इस खड्ड में पानी आया था तो इनके घर का नुकसान कम हुआ था , लेकिन इस वर्ष उनके घर में खड़े नीम के पेड़ घर का डंगा और तीन कमरे समान समेत पानी के बहाव में बह गए हैं जिसका इनके हिसाब से 14 लाख के लगभग नुकसान हुआ है। 
पीड़ित परिवार का कहना है कि बारिश का बहाव पिछली रात इतना तेज था की वह सामान मकान की चिंता किए बिना अपनी जान की रक्षा करने के लिए घर से बाहर निकल गए। बरसात का पानी लगभग 8 फीट था और रफ्तार इतनी तेज थी को जान बचा पाना मुश्किल लग रहा था। पानी के बहाव ने उनका घर आंगन उनसे छीन लिया है।पानी के बोर और बिजली के खंभों का तो नाम निशान नहीं दिखाई दे रहा है ऐसे में परिवार का पलायन करना एक बड़ी चुनौती बन के सामने आया है। 
प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए राजेंद्र एवं उनकी पत्नी समेत ममता और ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र इस पर कोई ठोस करवाई करे क्योंकि उनकी जान माल को हर वक्त खतरा है तथा एक मजबूत डंगा यहां पर लगाया जाए ताकि वे चैन की नींद सो सके। 
उन्होंने कहा कि एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा को इसकी शिकायत देने के बाद यहां पटवारी समेत तहसीलदार पांवटा पहुंचे है तथा नुकसान का जायजा लेकर गए हैंड जिसके बाद एसडीएम पांवटा ने पीड़ित परिवार को कार्यलय में बुलाया है। एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार से टीम मिल चुकी है और जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow