तपतपाती गर्मी में मंडी के बल्ह क्षेत्र के रिगड़ में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण 

बाहरी राज्यों के साथ हिमाचल प्रदेश में तपतपाती गर्मी के बीच मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिगड़ के वार्ड नंबर 5 में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे

Jun 6, 2024 - 13:19
 0  15
तपतपाती गर्मी में मंडी के बल्ह क्षेत्र के रिगड़ में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण 

यंगवार्ता न्यूज़ - सुंदरनगर   06-06-2024

बाहरी राज्यों के साथ हिमाचल प्रदेश में तपतपाती गर्मी के बीच मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिगड़ के वार्ड नंबर 5 में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग को समस्या को लेकर कई बार फोन के माध्यम से सूचित किया लेकिन अधिकारी भी ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं। 

लोगों का कहना है कि फोन पर शिकायत करने के बाद सिर्फ दो दिन नलों में पानी आया और फिर वही समस्या पैदा हो गई। स्थानीय निवासी बेली राम व रूकमणी देवी ने बताया कि यह समस्या इस बार की नहीं बल्कि काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। 

कई बार विभाग कार्यालय में भी इस समस्या को लेकर गए लेकिन गर्मियों में यह समस्या हर वर्ष गांव के वार्ड नंबर 5 में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में पानी की कोई किल्लत नहीं है लेकिन वार्ड नंबर 5 में लगभग 15 से 20 परिवारों के लिए यह समस्या पैदा हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow