दीवाली को लेकर प्रदेश लोगों में खासा उत्साह,बाजारों में उमड़ी भीड़

बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दिवाली को लेकर शिमला के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। लोगों ने दिवाली के मौके पर खूब खरीददारी की। शिमला के बाजार भी तरह तरह के सजावटी सामानों, मिठाइयों से भरे पड़े नजर आए

Nov 12, 2023 - 13:41
 0  10
दीवाली को लेकर प्रदेश लोगों में खासा उत्साह,बाजारों में उमड़ी भीड़

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-11-2023

बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दिवाली को लेकर शिमला के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। लोगों ने दिवाली के मौके पर खूब खरीददारी की। शिमला के बाजार भी तरह तरह के सजावटी सामानों, मिठाइयों से भरे पड़े नजर आए। आपदा की मार के बावजूद लोगों में दीवाली के त्यौहार को लेकर खासा देखने को मिला।

शिमला के कारोबारियों ने बताया कि दिवाली के मौके पर लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं ।पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कारोबार बहुत अच्छा रहा है। हालांकि आपदा की मार कारोबारी को झेलनी पड़ी। 

बावजूद इसके दिवाली में लोगों ने खूब खरीददारी की है जिसका कारोबारी को लाभ मिला है ।पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बाजार में ज्यादा महंगाई नहीं है कीमतें पिछले वर्ष जैसी ही बनी हुई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करें इसके लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है और आने वाले चार वर्षो में हिमाचल एक समृद्ध राज्य बने इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow