देवदार के 16 स्लीपरों से लदी वैन पकड़ी , चालक मौके पर फरार , जांच में जुटी वन विभाग की टीम 

कुल्लू जिला के जंगलों में वनकाटू सक्रिय हो गए हैं। वहीं वन काटुओं पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है। इस कड़ी में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक वैन से देवदार के 16 स्लीपर बरामद किए हैं। टीम को यह सफलता दोहरा नाला के समीप डाबरी नामक स्थान पर मिली है। हालांकि इस दौरान वैन का चालक मौके से फरार हो गया है

Apr 19, 2025 - 19:23
 0  17
देवदार के 16 स्लीपरों से लदी वैन पकड़ी , चालक मौके पर फरार , जांच में जुटी वन विभाग की टीम 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  19-04-2025
कुल्लू जिला के जंगलों में वनकाटू सक्रिय हो गए हैं। वहीं वन काटुओं पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है। इस कड़ी में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक वैन से देवदार के 16 स्लीपर बरामद किए हैं। टीम को यह सफलता दोहरा नाला के समीप डाबरी नामक स्थान पर मिली है। हालांकि इस दौरान वैन का चालक मौके से फरार हो गया है। 
वन विभाग की टीम ने वैन और स्लीपर को जब्त कर कब्जे में ले लिया। जब्त किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत 103600 रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी भुंतर भूपेन्द्र कुमार , बीओ रीना कुमारी , वनरक्षक भूपेन्द्र , वनरक्षक सुशील कुमार व वनरक्षक अमित कुमार मौके पर मौजूद रहे। 
डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वन काटुओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्वती मंडल के तहत सभी वन बीटों में गश्त बढ़ा दी गई है। अवैध कटान रोकने के लिए फील्ड स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow