देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले आने के बाद हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में फिर से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं

May 26, 2025 - 12:38
 0  18
देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले आने के बाद हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-05-2025

देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में फिर से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में संक्रमण की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर विशेष सतर्कता बरतने और अस्पतालों को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

एनएचएम निदेशक द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा जैसे अन्य श्वसन रोगों के मामलों में भी संभावित बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। 

इसमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, आवश्यक दवाइयां, उपकरण और अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता शामिल है। स्वास्थ्य कर्मियों को इन्फ्लुएंजा और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) से जुड़े मामलों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। 

प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने को कहा गया है ताकि संक्रमण के शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचाना जा सके और फैलाव को रोका जा सके। इसके साथ ही कोविड और इन्फ्लूएंजा के मामलों की रिपोर्टिंग संबंधित पोर्टल पर तय प्रारूप में करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow