दो किलोग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 

जिला काँगड़ा के थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत पंचरुखी पुलिस ने 2 किलो 18 ग्राम चरस बरामद की। थाना प्रभारी पंचरुखी नंद लाल शर्मा ने बताया कि एएसआई यशपाल टीम सहित गश्त पर थे

Jun 3, 2024 - 18:55
 0  40
दो किलोग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  03-06-2024
जिला काँगड़ा के थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत पंचरुखी पुलिस ने 2 किलो 18 ग्राम चरस बरामद की। थाना प्रभारी पंचरुखी नंद लाल शर्मा ने बताया कि एएसआई यशपाल टीम सहित गश्त पर थे। 
इसी दौरान गांव चौथमी के पास आल्टो कार आई जिसमें बैठे धर्म सिंह (34) पुत्र राम सिंह गांव झगरकोट तहसील पधर जिला मंडी , ओम प्रकाश (39) पुत्र टेक राम गांव ग्रामण तहसील पधर जिला मंडी व कमलेश कुमार (19) पुत्र मनी राम गांव झगरकोट तहसील पधर जिला मंडी सवार थे। 
उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए। शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो 2 किलो 18 ग्राम चरस बरामद हुई। पंचरुखी पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow