नए साल पर प्रदेश के बागवानों को सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाएंगी सरकार 

नए साल पर सरकार सूबे के बागवानों को सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाने की सौगात देने जा रही है। एचपीएमसी के माध्यम से बागवानों को इस साल सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे

Jan 15, 2024 - 12:37
 0  31
नए साल पर प्रदेश के बागवानों को सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाएंगी सरकार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-01-2024

नए साल पर सरकार सूबे के बागवानों को सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाने की सौगात देने जा रही है। एचपीएमसी के माध्यम से बागवानों को इस साल सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकार ने एचपीएमसी का लाभांश 15 से घटाकर 9 फीसदी कर दिया है। 

इसके अलावा एचपीएमसी को उपकरणों की खरीद वितरकों के स्थान पर सीधे निर्माता कंपनियों से करने के निर्देश दिए गए हैं। बागवानों को बागवानी उपकरण सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने के लिए हिमाचल सरकार ने निर्माता कंपनियों से सीधी खरीद के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए हैं।

एचपीएमसी के माध्यम से बागवानों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण बागवानी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। एचपीएमसी के लाभांश में की गई कटौती का भी सीधा लाभ बागवानों को मिलेगा। 

अब तक एचपीएमसी की ओर से बागवानों को बाजार से महंगी दरों पर उपकरण उपलब्ध करवाए जाते थे, जिससे बागवानों में नाराजगी रहती थी। नया फैसला लागू होने से बागवानों को लाभ होगा। सरकार ने इस साल सीजन में सेब की पैकिंग यूनिवर्सल कार्टन में करने का भी फैसला लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow