नशे की रोकथाम के लिए सभी को एकजुटता के साथ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता : अनुपम कश्यप
जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया , जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारी एवं हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2024
जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया , जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारी एवं हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में ड्रग-तस्करी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी अधिकारियों ने नशे के खिलाफ अपने विस्तृत सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला में नशे की रोकथाम के लिए सभी को एकजुटता के साथ एवं संवाद स्थापित कार्य करने की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?