नाहन में डे बोर्डिंग स्कूल के लिए SDM ने लिया भूमि का जायजा
जिला मुख्यालय नाहन समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित की गई जमीन को लेकर आज एसडीएम ने टीम के साथ मौके का जायजा लिया है । यहां डे बोर्डिंग स्कूल समेत अन्य सरकार के आने वाले प्रोजेक्टको लेकर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-10-2024
जिला मुख्यालय नाहन समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित की गई जमीन को लेकर आज एसडीएम ने टीम के साथ मौके का जायजा लिया है । यहां डे बोर्डिंग स्कूल समेत अन्य सरकार के आने वाले प्रोजेक्टको लेकर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है।
जिसको लेकर सरकार की खाली पड़ी नाहन व आसपास के इलाकों में जमीन का चयन किया गया है। मीडिया से रूबरू एसडीएम राजीव संख्यान ने बताया कि बीते दिनों राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर लैंड बैंक तैयार करने के आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे ।
राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित की गई जमीन का आज निरीक्षण किया गया है। यहां डे बोर्डिंग स्कूल समेत अन्य सरकारी संस्थान स्थापित करने को लेकर कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लैंड बैंक तैयार करने के पीछे मकसद यही है कि जब कोई भी सरकार का प्रोजेक्ट आए तो आसानी से समय रहते जमीन की उपलब्धता करवाई जा सके।
What's Your Reaction?