यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-05-2025
शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि विभाग को अभी तक तबादलों के लिए 18000 आवेदन मिले हैं। इनमें से भी अभी कुछ ही तबादले हो पाए , जबकि अधिकतर अभी भी पेंडिंग हैं। ऐसे में अब तीन-चार दिनों में भी यह तबादले होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान अधिक मामले पेंडिंग रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मामले को चर्चा के लिए भेजा जा रहा है, ऐसे में सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
फिलहाल 5 मई से इन तबादलों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा अब विभाग युक्तिकरण भी शिक्षकों की जरूरत के आधार पर करेगा। इसको लेकर भी जिलों से सूची मांगी गई है। विभाग की मानें तो अब स्कूलों में सेशन शुरू हो गया है। स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो , इसके लिए उक्त फैसला लिया गया है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में तबादले होते रहेंगे। इसी के साथ जिन स्कूलों में छात्रों की एनरोलमेंट ज्यादा है और शिक्षक कम हैं, वहां युक्तिकरण के तहत शिक्षक भेजे जाएंगे।
इस बार विभाग युक्तिकरण के तहत शिक्षकों को अन्य जिलों में ट्रांसफर नहीं करेगा। शिक्षकों को उसी जिला के स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षक कम हैं। इसको लेकर जिलों में सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए विभाग ने नए नियम भी तैयार किए हैं। इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विधवाओं, दिव्यांगों को आसपास के स्कूलों में ही भेजा जाएगा। इस महीने के दूसरे सप्ताह में विभाग युक्तिकरण के तहत शिक्षकों को ट्रांसफर कर सकता है।