पांवटा स्कूल में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में स्कूल के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा 

शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई। बैठक में जहाँ छात्रों के परिणाम से अभिभावक संघ को अवगत कराया गया। वहीं इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नए सत्र पर भी चर्चा की गयी। अभिभावक संघ  व सभी शिक्षकों द्वारा यह फैसला लिया गया कि नये सत्र में कक्षा छठी व नवी कक्षा मे एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम मे पढ़ाया जायगा

Apr 12, 2024 - 19:15
 0  14
पांवटा स्कूल में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में स्कूल के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   12-04-2024
शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई। बैठक में जहाँ छात्रों के परिणाम से अभिभावक संघ को अवगत कराया गया। वहीं इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नए सत्र पर भी चर्चा की गयी। अभिभावक संघ  व सभी शिक्षकों द्वारा यह फैसला लिया गया कि नये सत्र में कक्षा छठी व नवी कक्षा मे एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम मे पढ़ाया जायगा। 
बैठक मे ये भी फैसला लिया गया की अगर अन्य कक्षा में भी छात्रों की इच्छा अंग्रेजी माध्यम से विज्ञान , गणित व राजनीति विज्ञान में पढ़ने की होती है तो शिक्षक अपने अतिरिक्त समय में इन छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाएंगे। जहां समिति के इस फैसले का सभी शिक्षकों ने स्वागत किया है। वहीं इस फैसले से बच्चों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम पाल सिंह ठाकुर ने बताया की सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क किताबें दोनों माध्यम में मिलती है। 
ये छात्रों पर या उनके अभिभावकों पर निर्भर करता है कि वो किस माध्यम में शिक्षा लेना चाहते है ,उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। उन्होंने कहा कि माता पिता जैसे निजी विद्यालय में अपने बच्चों का ध्यान रखते है। अगर इतना ही ध्यान सरकारी विद्यालय वाले बच्चे पर भी रखे तो वो बच्चा शिखर पर पहुचेंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow