पैसे गबन के आरोप निराधार , चुनाव में हारने के बाद बौखलाए कुछ विपक्षी : अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया

अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद पर अंजुमन इस्लामिया के पैसे का दूर प्रयोग करने समेत नियमानुसार कार्य न करने के आरोप मुस्लिम समुदाय के ही कुछ लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर आज नाहन शहर की मस्जिदों में भी अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष के खिलाफ पर्चे पम्पलेट बांटे गए । जिसको लेकर आज अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मनोहर उर्फ बॉबी अहमद पत्रकारों से रूबरू हुए

Sep 6, 2024 - 19:57
 0  22
पैसे गबन के आरोप निराधार , चुनाव में हारने के बाद बौखलाए कुछ विपक्षी : अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया
यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  06-09-2024
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद पर अंजुमन इस्लामिया के पैसे का दूर प्रयोग करने समेत नियमानुसार कार्य न करने के आरोप मुस्लिम समुदाय के ही कुछ लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर आज नाहन शहर की मस्जिदों में भी अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष के खिलाफ पर्चे पम्पलेट बांटे गए । जिसको लेकर आज अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मनोहर उर्फ बॉबी अहमद पत्रकारों से रूबरू हुए है। 
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद ने बताया की वह जब से अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बने हैं तब से कुछ विपक्ष के लोग चुनाव हारने के बाद उन पर टिका टिप्पणी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। अंजुमन इस्लामिया कमेटी नियमानुसार चलाई जा रही है । उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया के तहत खर्चे जाने वाले बजट का समय-समय पर ऑडिट करवाया जाता है और नियम अनुसार ही एक-एक रुपए अंजुमन इस्लामिया द्वारा खर्च किया जाता है। 
उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप बुनियाद व निराधार हैं। यह आरोप लगाने वाले उनसे अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में हार गए थे और अब बदले की भावना से उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और उनकी छवि को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह निष्पक्ष और नियम अनुसार अंजुमन इस्लामिया कमेटी को आगे बढ़ा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow