प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

Nov 28, 2023 - 13:48
 0  27
प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      28-11-2023

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 6 दिसंबर तक चलने होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। 

परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सोलन जिले के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई। इसका समन्वय जिला डाइट कर रही है।

जिले में परीक्षा के लिए 203 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले बच्चों के सीटिंग प्लान, रोल नंबर समेत स्कूल पहचान पत्र की जांच की गई। इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में बैठाया गया।  इसमें तीसरी और पांचवीं कक्षा को बोर्ड की ओर से चार पेपर आएंगे। जबकि अन्य विषयों के प्रश्नपत्र स्कूल प्रबंधन खुद तैयार करेगा।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow