प्रदेश के स्कूलों और कालेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी सरकार, अलग से जारी होगी ग्रांट

प्रदेश के 800 स्कूलों और 50 कालेजों को सरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस बारे में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी

Mar 6, 2024 - 14:00
 0  12
प्रदेश के स्कूलों और कालेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी सरकार, अलग से जारी होगी ग्रांट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-03-2024

प्रदेश के 800 स्कूलों और 50 कालेजों को सरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस बारे में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। विभाग की ओर से प्रदेश में कौन से स्कूल और कॉलेज लिए गए हैं, इस बारे में लिस्ट फाइनल कर दी गई है। इसमें कुल 800 स्कूल होंगे। 

इनमें 500 प्राइमरी, 200 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 100 हाई स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही 50 कॉलेजों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेजों के चयन के लिए तीन मानक तय किए थे और इनकी मानकों के आधार पर स्कूल और कॉलेजों का चयन किया गया है।

इसमें एनरोलमेंट, आधारभूत ढांचा और लोकेशन के आधार पर यह लिस्ट जारी की गई है। खास बात यह है कि इन सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थानों में एक्टिविटी लर्निंग और आउटकम पर फोकस किया जाएगा। इन स्कूल-कॉलेजों का बेंचमार्क भी सरकार तय करेगी और साथ ही अलग से शिक्षक भी मुहैया करवाएं जाएंगे। 

एक्सीलेंस बनाए जाने वाले संस्थानों का दर्जा कायम रखने के लिए प्रिंसीपलों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएंगी। हर साल इन संस्थानों का मूल्यांकन होगा। बेहतर प्रदर्शन न करने पर एक्सीलेंस का दर्जा वापस ले लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow