प्रदेश सरकार ने राज्य के भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ वृद्धि की प्रक्रिया की शुरू 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ वृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने निदेशालय में जेओए आईटी के 300 पदों के सृजन और इन्हें जॉब ट्रेनी के रूप में भरने को मंजूरी

Nov 24, 2025 - 12:07
 0  40
प्रदेश सरकार ने राज्य के भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ वृद्धि की प्रक्रिया की शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-11-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ वृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने निदेशालय में जेओए आईटी के 300 पदों के सृजन और इन्हें जॉब ट्रेनी के रूप में भरने को मंजूरी दे दी है। 

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों का सृजन करने के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत जेओए आईटी के 300 पदों को समाप्त किया जाएगा। इससे नए पदों का वित्तीय बोझ संतुलित किया जा सके। इसके लिए विभागों से ‘कोडल फॉर्मेलिटीज’ पूर्व में पूर्ण करने को कहा गया है।

सभी नियुक्तियां 12,500 रुपये मासिक निश्चित मानदेय पर की जाएंगी। स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान 52, एचपी स्टेट इन्फॉर्मेशन कमीशन 2, कॉरपोरेशन 6, डीसी ऑफिस मंडी 6, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 1, लेबर, इंप्लाइमेंट एंड ओवरसीज प्लेसमेंट 3, पशुपालन विभाग 40, एचपी कृषि उपज एवं मार्केटिंग बोर्ड 49, परिवहन विभाग 4, डीसी शिमला ऑफिस 13, तकनीकी शिक्षा विभाग 4, जनजातीय विकास 13, आयुष   4, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 2, ग्रामीण विकास 63, हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल 1।

भर्ती निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही 300 जेओए आईटी पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।

भर्ती प्रक्रिया पेशेवर बनाने के लिए राज्य सरकार ने पुरानी व्यवस्था में बदलाव किया है । भर्ती निदेशालय अब विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के समान पदों के लिए सीधी भर्ती का विशेष रूप से संचालन करेगा। ऐसे पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) और इसी तरह के पद शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow