मिसाल : हिमाचल के इस स्कूल के प्रिंसिपल ने पाठशाला के पांच मेधावी छात्रों को अपने पैसों से करवाई मुफ्त हवाई यात्रा

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के पांच मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्चे से इस वर्ष हैदराबाद का मुफ्त भ्रमण करवाया गया। जिसमें कक्षा नवी से 12वीं तक के टॉपर्स विद्यार्थी समीक्षा , आरती, ईशान, आस्था और यशस्विनी शामिल थे। इन सभी विद्यार्थियों को हैदराबाद जाने के लिए हवाई जहाज से सैर करवाई गई।

Sep 26, 2025 - 18:34
Sep 26, 2025 - 19:20
 0  26
मिसाल : हिमाचल के इस स्कूल के प्रिंसिपल ने पाठशाला के पांच मेधावी छात्रों को अपने पैसों से करवाई मुफ्त हवाई यात्रा


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-09-2025

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के पांच मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्चे से इस वर्ष हैदराबाद का मुफ्त भ्रमण करवाया गया। जिसमें कक्षा नवी से 12वीं तक के टॉपर्स विद्यार्थी समीक्षा , आरती, ईशान, आस्था और यशस्विनी शामिल थे। इन सभी विद्यार्थियों को हैदराबाद जाने के लिए हवाई जहाज से सैर करवाई गई। इस पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान हैदराबाद में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया गया जिसमें लुबीनी पार्क, रामु जी फिल्म सिटी इत्यादि प्रमुख स्थल थे। प्रधानाचार्य ने इस सभी विद्यार्थियों को हैदराबाद में चार दिन तक पांच सितारा होटल में ठहराया गया। 

 

गौर रहे कि बीते चार वर्षों से प्रधानाचार्य संदीप शर्मा अपने खर्चे पर छठी से 12वीं तक के मेधावी एवं टॉपर्स विद्यार्थियों को अपने खर्चे पर अन्य राज्य की सैर करवाते हैं। इनका कहना है कि इस प्रकार की छात्र हितैषी योजनाओं से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हुई है और शिक्षा के प्रति काफी रुचि देखने को मिली है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छठी से आठवीं तक की विद्यार्थियों को हर वर्ष परिणाम निकलने के उपरांत रेल द्वारा तीन दिन की यात्रा करवाते है। जबकि नवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हवाई यात्रा द्वारा पांच दिवसीय भ्रमण पर ले जाते है। 

 

गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सेवा के दौरान प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बलग स्कूल के 6वी से 12वीं कक्षा के होनहार सात विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और दिल्ली का रेल व हवाई सफर निजी फंड से करवाया गया था। इसके अतिरिक्त संदीप शर्मा ने चार वर्ष पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली चियोग स्कूल कंपलेक्स की दो बेटियों को आगामी पढ़ाई जारी रखने के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त इन्होने चियोग स्कूल में दो कमरों के निर्माण के लिए दस लाख की राशि दान की गई है। संदीप शर्मा की एक आदर्श अध्यापक के रूप में शिक्षा विभाग में एक अलग पहचान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow