प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत नाहन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित एमएसएमई-विकास कार्यालय, सोलन द्वारा बचत भवन, DC OFFICE जिला Sirmour में “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता एवं ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-12-2025
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित एमएसएमई-विकास कार्यालय, सोलन द्वारा बचत भवन, DC OFFICE जिला Sirmour में “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता एवं ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेड के कारीगर/शिल्पकारों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा सरकारी लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया समझाई गई। वित्तीय सहायता, टूलकिट सपोर्ट एवं कौशल उन्नयन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों/शिल्पकारों को योजना के माध्यम से उपलब्ध लाभ एवं अवसरों से अवगत कराना था, जिससे वे आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्रणाली एवं आर्थिक प्रोत्साहन का लाभ उठाकर अपने उद्यम विकास को सशक्त बना सकें।
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पंजीकरण एवं सेवाओं के उपयोग, मार्केट लिंकज तथा उद्यम संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री Ashok Kumar Gautam IEDS AD Grade-I, MSME-DFO Solan द्वारा की गई।
कार्यक्रम में लीड जिला प्रबंधक कार्यालय Sanuj Kumar, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (GM DIC) Rachit verma, लीड बैंक के अधिकारी , विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि, Gem से Ravi verma भारतीय पोस्ट se omvir singh प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री LR वर्मा,ADM sirmour उपस्थित रहे। उन्होंने कारीगरों/शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से मिलने वाले अवसरों, कौशल उन्नयन, वित्तीय सहायता एवं डिजिटल सशक्तिकरण के बारे में प्रेरित किया तथा उन्हें अपने पारंपरिक व्यवसाय को आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ाने हेतु उत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन एमएसएमई-विकास कार्यालय की Shahni, Young Professional के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के समन्वयक (Coordinator) श्री पार्थ अशोक ने किया। सभी 125 उपस्थित कारीगरों/शिल्पकारों की शिकायतों का निवारण किया गया |
What's Your Reaction?