बीआरसी इंस्टिट्यूट की टैलेंट सर्च परीक्षा में 470 छात्रों ने लिया भाग 

जिला मुख्यालय नाहन स्थित बीआरसी इंस्टिट्यूट द्वारा हर वर्ष टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है , जिसमें जिला सिरमौर के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र के युवा भाग लेते हैं। इस वर्ष बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा 2023 - 24 में 470 छात्रों ने भाग लिया

Dec 24, 2023 - 19:06
 0  17
बीआरसी इंस्टिट्यूट की टैलेंट सर्च परीक्षा में 470 छात्रों ने लिया भाग 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-12-2023
जिला मुख्यालय नाहन स्थित बीआरसी इंस्टिट्यूट द्वारा हर वर्ष टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है , जिसमें जिला सिरमौर के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र के युवा भाग लेते हैं। इस वर्ष बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा 2023 - 24 में 470 छात्रों ने भाग लिया। बीआरसी इंस्टीट्यूट के समन्वयक पवन ममगई ने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा हर वर्ष टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। 
उन्होंने कहा कि इस टैलेंट सर्च परीक्षा करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आज के कंपटीशन के युग में प्रोत्साहित करना है , ताकि छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट नीट , जेई मैंस एडवांस तथा एनडीए की परीक्षा के लिए छात्रों की तैयारी करवाता है। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट का हर वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है।  यदि वर्ष 2022 - 23 की बात करें तो बीआरसी इंस्टीट्यूट ने जिला सिरमौर में बेहतर परीक्षा परिणाम दिए हैं। 
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत जरूरी होता है। पवन ममगई ने कहा कि  बीआरसी इंस्टीट्यूट के हर वर्ष के प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम बेहतर रहते हैं। इनमें चाहे जेई मेंस , एडवांस , नीट और एनडीए आदि परीक्षाओं की बात करते हैं तो इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बीआरसी इंस्टीट्यूट के छात्र बेहतर परिणाम लाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में  बीआरसी इंस्टीट्यूट से निकले सैकड़ों छात्र मेडिकल , इंजीनियरिंग तथा अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow