भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने और अगवा करने की दी धमकी
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने और अगवा करने की धमकी दी है। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला धर्मेंद्र बताया और फिरौती की मांग की। मांग न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 14-04-2025
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने और अगवा करने की धमकी दी है। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला धर्मेंद्र बताया और फिरौती की मांग की। मांग न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पूर्व मंत्री ने तुरंत इसकी शिकायत ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि उनसे 20 से 25 लाख रुपये फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की तकनीकी टीम कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रेसिंग और साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने की भी कोशिश की है, क्योंकि ट्रू कॉलर पर उसका नाम इरफान खान दिखा, जबकि फोन पर उसने अपना नाम धर्मेंद्र बताया है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






