युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका : मेजर जनरल के पी सिंह

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन , अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जाएगा। मेजर जनरल केपी सिंह , वीएसएम ने भर्ती रैली का शुभारंभ करते समय उपस्थित सभी अधिकारी

Nov 18, 2023 - 19:13
 0  11
युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका : मेजर जनरल के पी सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-11-2023

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन , अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जाएगा। मेजर जनरल केपी सिंह , वीएसएम ने भर्ती रैली का शुभारंभ करते समय उपस्थित सभी अधिकारी व अन्य पदो का स्वागत किया। उन्होंने अवगत कराया कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा सम्मिलित होंगे। 
 
उन्होंने बताया की कुल 2355 युवा इन जिलों से भर्ती में भाग लेंगे उनको यहां भर्ती के दौरान शारीरिक योग्यता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, मेडिकल इन चरणों से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी ओहदेदार अपनी सुनिश्चित की हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा तथा अनुशासन से निभायेंगे और भर्ती आयोजक कर्मचारी सभी उम्मीदवारों से अनुशासित बर्ताव करेंगे। 
 
इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर, कर्नल डी एस सामंत, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी, कर्नल मोहित सिंह, सेना मेडल, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, हिसार व ले. कर्नल आर एल प्रधान उप कमान अधिकारी 172 मध्यम तोपखाना आदी उपस्थित रहे। 
 
मेजर जनरल के. पी. सिंह, वी एस एम ने बताया की उम्मीदवार किसी के बहकावे में ना आएं तथा दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहे। भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक की जाएगी। पूरी रैली प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती हैं और इसकी वीडियोग्राफी की जाती है। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow