राज्य सहकारी बैंक नौहराधार में करोड़ों का घोटाला , सहायक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा के सहायक प्रबंधक का 4 करोड़ ₹ से ज्यादा का घोटाला सामने आने के बाद इस बैंक के ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। बैंक के जिला प्रबंधक सिरमौर द्वारा शनिवार को इस बारे पुलिस थाना संगड़ाह में एफआईआर दर्ज करवाए जाने के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी

Aug 13, 2024 - 20:05
 0  219
राज्य सहकारी बैंक नौहराधार में करोड़ों का घोटाला , सहायक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  13-08-2024
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा के सहायक प्रबंधक का 4 करोड़ ₹ से ज्यादा का घोटाला सामने आने के बाद इस बैंक के ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। बैंक के जिला प्रबंधक सिरमौर द्वारा शनिवार को इस बारे पुलिस थाना संगड़ाह में एफआईआर दर्ज करवाए जाने के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है। पिछले 4 दिनों से इस बैंक घपले संबंधी विभागीय जांच कर रहे जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे ने बताया कि सहायक शाखा प्रबंधक ज्योति प्रकाश को निलंबित कर शिमला में तैनात किया गया है। 
उन्होंने कहा कि इस घोटाले अथवा अनियमितता से ग्राहकों को एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा और उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है। चर्चे इस बात के है कि संभवत ऑनलाइन गेमिंग के लिए आरोपी सहायक प्रबंधक ने ग्राहकों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ किया। हालांकि पुलिस व बैंक ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि शनिवार को जिला प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और बैंक का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लेने के बाद ही 4 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही राशि को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक स्थिति में है। साथ लगते उपमंडल राजगढ़ के गांव भुईरा के बताए जा रहे सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश यहां कईं साल से कार्यरत थे और इसी के चलते लोग व बड़े अधिकारी उन पर काफी भरोसा करते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow