रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू
जिला ऊना के रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन मंडियों में गेहूं खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। कृषि उपज मण्डी समिति ऊना के सचिव भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि रामपुर और टकारला क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 08-03-2025
जिला ऊना के रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन मंडियों में गेहूं खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। कृषि उपज मण्डी समिति ऊना के सचिव भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि रामपुर और टकारला क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
गेहूं की सफाई के लिए मशीनों की मरम्मत भी करवा ली गई है, लेकिन अभी तक गेहूं की फसल तैयार नहीं हो पाई है, जिससे राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेहूं मंडियों में आवक शुरू नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए www.hpappp.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। टोकन बुक करने के उपरांत किसान अपनी गेहूं को निर्धारित समय और तिथि के अनुसार इन मंडियों में बेच सकते हैं।
मंडी में गेहूं की साफ-सफाई की सुविधा उपलब्ध होगी और इसके बाद फसल की गुणवत्ता जांच की जाएगी। गुणवत्ता जांच के बाद किसानों से गेहूं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का भुगतान किसान के बैंक खाते में 24 से 48 घंटों के भीतर किया जाएगा।
What's Your Reaction?






