लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने शिमला ग्रामीण विधानसभा के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा और "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनी और उनका निपटारा किया

Aug 23, 2025 - 16:28
 0  13
लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-08-2025

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने शिमला ग्रामीण विधानसभा के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा और "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनी और उनका निपटारा किया। 

डोमैहर पंचायत में आयोजित "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति डोमैहर ने लोक निर्माण मंत्री को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कैबिनेट मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 

सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कई वर्षों से थी जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डोमैहर पंचायत में 8 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। हम तथ्यों के आधार पर विकास कार्यों की चर्चा करते हैं और विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में किए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि मतलोड़ मार्ग के लिए वन विभाग की टीम साइट इंस्पेक्शन करेगी और इसके बाद एफसीए के तहत यह मामला भेजा जाएगा। क्षेत्र की डोमैहर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही मतलोड़ को जाने वाले रास्ते की मरम्मत कार्य के लिए विधायक निधि से 01 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लोक निर्माण विभाग में पिछले ढाई साल के कार्यकाल में 3952 करोड़ रुपए लाए जा चुके है। प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग तीव्रता से विकास कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि जिस तरह पंचायत प्रधान पर आपराधिक मामला दर्ज होता है, इसी तरह अब पंचायत सचिव पर भी अपराधिक मामला दर्ज होगा। 

लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत हिमरी में "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन में जन समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत हिमरी प्रधान पूनम सूर्यवंशी ने मंत्री को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की थी। उन्हीं के मार्गदर्शन से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते हैं। वह शिमला ग्रामीण के साथ-साथ पूरे प्रदेश में संतुलित विकास करने का लक्ष्य लेकर चले हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow