वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत 

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिलाई के सीमांत क्षेत्र मिनस-पाटन के समीप एक यूटिलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत

Oct 14, 2023 - 14:40
 0  71
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    14-10-2023

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिलाई के सीमांत क्षेत्र मिनस-पाटन के समीप एक यूटिलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उत्तराखंड कि सीमा में हुआ है। मृतक जिला शिमला तहसील नेरवा के नेवल-टिकरी के बताए जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार शनिवार प्रात: करीब 6 बजे नेरवा से मिनस पाटन आई टोंस नदी के किनारे रेता भरने जा रही यूटिलिटी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।

हिमाचल की साइड से रज्जुमार्ग पार कर रहे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा और फिर फोन के माध्यम से पाटन के लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों नें मौके पर राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। गाड़ी सीधी टोंस नदी के किनारे पहुंची। 

राजस्व पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों व एसडीआरएफ की टीम नें मृतकों को रेस्क्यू कर सडक़ तक पहुंचाया। मृतकों में चालक राकेश 26 वर्ष निवासी टिक्करी नेरवा, वाहन मालिक सुरजीत 36 वर्ष, व श्याम सिंह 48 वर्ष शमिल हैं। मृतक एक ही गांव के हैं। राजस्व पुलिस के क्षेत्रीय पटवारी प्रभुलाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर जल्द परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow