विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बलेरा स्कूल के मेधावी विद्यार्थी किये पुरस्कृत 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उमंग-2024  में   मुख्य अतिथि भाग लिया तथा शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये

Oct 30, 2024 - 18:08
 0  3
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बलेरा स्कूल के मेधावी विद्यार्थी किये पुरस्कृत 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    30-10-2024

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उमंग-2024  में   मुख्य अतिथि भाग लिया तथा शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। 

कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान  24 लाख की राशि से  नवनिर्मित अतिरिक्त विद्यालय भवन एवं कला मंच का भी लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष  ने विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महत्वपूर्ण  होता है।  जिसमें शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले   विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाते हैं।  

उन्होंने साधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अपने सहपाठियों से प्रेरणा लेकर और अधिक  मेहनत करने की भी नसीहत दी। साथ में कुलदीप सिंह पठानिया ने  कहा कि  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में सभी आवश्यक संसाधनों को पुरा कर दिया गया है । उन्होंने  स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया । 

कुलदीप सिंह पठानिया ने  आपने संबोधन में विकास कार्यों का जिक्र  करते हुए कहा  कि बलेरा क्षेत्र  को पर्यटन के लिहाज से  विकसित  करने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।  इसके तहत नई सड़क  परियोजनाओं  के प्रस्ताव  में पंजपुला- पातका  तथा डूंडियारा बांग्ला- बलेरा को शामिल किया गया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत  जनजातीय वर्ग से संबंधित आबादी वाले गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध  करवाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जून 2027 से पहले  संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के  सभी गाँव को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी । 

ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी वीरेंद्र कंवर, एसडीएम डलहौज़ी अनिल  भारद्वाज,   उपनिदेशक उच्च शिक्षा पीएस चाड़क, डीएफओ रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी  अभियंता जलशक्ति  राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण  नरेंद्र चौहान  सहित   स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow