विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए पूर्व विधायक राजेंद्र राणा व अन्य नेता

पूछताछ के लिए आज शिमला पोलिस ने इनको बालूगंज थाने बुलाया है जहां ये तीनों पहुंचे हैं । हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में इनसे शिमला पुलिस पूछताछ करेगी

Aug 23, 2024 - 12:49
 0  34
विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए पूर्व विधायक राजेंद्र राणा व अन्य नेता

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     223-08-2024

पूछताछ के लिए आज शिमला पोलिस ने इनको बालूगंज थाने बुलाया है जहां ये तीनों पहुंचे हैं । हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में इनसे शिमला पुलिस पूछताछ करेगी। इससे पहले शिमला पुलिस इस मामले में कई नामी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। 

ऐसे में आज ये तीन पूर्व  विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पूर्व शिमला पुलिस विधायक आशीष शर्मा से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता से पूछताछ की थी। 

इन दोनों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कई रुतबेदार लोगों से पूछताछ करेगी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow