शिक्षित व्यक्ति की राष्ट्र निर्माण में होती है विशेष भूमिका : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल उप मण्डल के खद्दर में मौजूद रहे जहां पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खद्दर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
शिक्षा मंत्री ने खद्दर स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजे मेधावी छात्र
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-11-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल उप मण्डल के खद्दर में मौजूद रहे जहां पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खद्दर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में वर्ष भर में हुई गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों से भी उन्हें अवगत करवाया।
शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा सभी के लिए एक आवश्यक तत्व है। शिक्षा मनुष्य को सभ्य और सुसंस्कृत बनाती है। साथ ही शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र के लिए भी एक सम्पति होता है जिसकी समाज और राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका रहती है।
गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खद्दर एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है। पिछले शैक्षणिक सत्र में इस विद्यालय का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 16 लाख रूपये खर्च करके 3 बीघा भूमि खरीदी गई है जो एक प्रशंसनीय पहल है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस विद्यालय के भवन निर्माण हेतू 30 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं और शीघ्र है इसका निर्माण कार्य आरम्भ कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों में राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक परिवर्तनकारी पहल की हैं, जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
अब तक विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7000 नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी है। इसके बाद 9000 से अधिक और पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है जिनमें 1170 टीजीटी, 1762 जेबीटी, 37 प्रवक्ता (पीडब्ल्यूडी), 69 सी.एंड.वी तथा 6292 एनटीटी शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पदों को समय पर भरा जा सके और टीजीटी अध्यापको के लिए परीक्षा दिसंबर माह में होने वाली है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की रैंकिंग में सुधार हुआ है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों से अद्यतन रखने और उनके कोर्स पूरा करने के बाद उत्पन्न किसी भी ज्ञान-अंतर को दूर करने के लिए सरकार ने सभी नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग आरंभ की है। इस कदम से शिक्षण क्षमता में वृद्धि होगी।
रोहित ठाकुर ने जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों की नियमित निरीक्षणों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है जिससे कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बदलते समय के साथ आगे बढ़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त भारत से बाहर के देशों में शिक्षा ढांचे को समझने और उससे सीखने हेतू मेधावी बच्चों को विदेश के दौरे पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के प्रयत्नो के फलस्वरुप एएसईआर और एनएएस के सर्वे में हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी प्रदेश में शिक्षा का स्तर नई ऊंचाइयों को छुएगा। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं पुरस्कार भी वितरित किये। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिनकी शिक्षा मंत्री ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का चौपाल विधानसभा क्षेत्र पधारने पर स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की विभिन्न मांगों और समस्याओं से अवगत करवाया।
What's Your Reaction?

