शिमला बाइपास के मटक माजरी में हुए सड़क हादसे में ट्रक में फंसे चालक की दर्दनाक मौत
विकासनगर के शिमला बाइपास के मटक माजरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक में फंसे चालक की दर्दनाक मौत हो गई,विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाइपास मटक माजरी में सुबह क़रीब चार बजे ट्रक और डंफर की आमने सामने से भीषण भिड़ंत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-02-2025
विकासनगर के शिमला बाइपास के मटक माजरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक में फंसे चालक की दर्दनाक मौत हो गई,विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाइपास मटक माजरी में सुबह क़रीब चार बजे ट्रक और डंफर की आमने सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। जानकारी मुताबिक कम्पनी के ट्रांसपोर्टर ने बताया की दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए।
ट्रक का चालक ट्रक में ही फंसा रह गया। जिससे उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुँची पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर ट्रक में फंसे शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। ट्रक जो हिमाचल प्रदेश से देहरादून की ओर जा रहा था, उसमें कोंक्रिट की ब्रिक्स लदी हुई थी।
जिसमें मृतक चालक अकेला सवार था। वहीं सामने एक डंफर था जिसमें सवार लोग मौके से फरार बताये जा रहे हैं। मृतक का नाम पवन कुमार निवासी पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
What's Your Reaction?






