शिमला-मटौर हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर अब ऑनलाइन कटेगा चालान

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई ऑनलाइन तरीके से होगी और चालान सीधे उनके मोबाइल व पते पर पहुंचेगा। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से संचालित होने वाले ये कैमरे हाईवे पर गुजरने वाले हर वाहन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे

Sep 6, 2025 - 15:58
Sep 6, 2025 - 16:36
 0  6
शिमला-मटौर हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर अब ऑनलाइन कटेगा चालान

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     06-09-2025

शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की ओर से भराड़ी के तहत दधोल कस्बे के समीप पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सात अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं। 

इन कैमरों के शुरू होते ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई ऑनलाइन तरीके से होगी और चालान सीधे उनके मोबाइल व पते पर पहुंचेगा। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से संचालित होने वाले ये कैमरे हाईवे पर गुजरने वाले हर वाहन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। 

अब कोई भी चालक बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग या अन्य नियमों की अनदेखी करता है, तो उसे मौके पर रोका नहीं जाएगा, बल्कि कैमरे की नजर में आने के बाद उसका चालान तैयार होकर सीधे मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। चालान की प्रति संबंधित वाहन मालिक के घर भी पहुंचेगी। पुलिस विभाग का मानना है कि इन कैमरों की मदद से सड़क हादसों में कमी आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow