शिमला में अब नहीं रहेगी पार्किंग की टेंशन , मोबाइल ऐप से चलेगा पार्किंग की खाली लोकेशन का पता

राजधानी में पार्किंग ढूंढने के लिए स्थानीय लोगों व सैलानियों को पूरे शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। दिल्ली चंडीगढ़ व अन्य जगह से निकलते ही आपको शहर में खाली पार्किंग की पता चल पाएगा। इसके लिए स्पेन की साल्यूशंस बेस्ड कंपनी मोबाइल एप तैयार कर रही है। मोबाइल एप तैयार करने के लिए नगर निगम शिमला ने कंपनी को शहर की पार्किंग की जानकारी सौंप दी है

Jul 14, 2024 - 18:26
 0  18
शिमला में अब नहीं रहेगी पार्किंग की टेंशन , मोबाइल ऐप से चलेगा पार्किंग की खाली लोकेशन का पता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-07-2024
राजधानी में पार्किंग ढूंढने के लिए स्थानीय लोगों व सैलानियों को पूरे शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। दिल्ली चंडीगढ़ व अन्य जगह से निकलते ही आपको शहर में खाली पार्किंग की पता चल पाएगा। इसके लिए स्पेन की साल्यूशंस बेस्ड कंपनी मोबाइल एप तैयार कर रही है। मोबाइल एप तैयार करने के लिए नगर निगम शिमला ने कंपनी को शहर की पार्किंग की जानकारी सौंप दी है। जल्द ही कंपनी मोबाइल एप तैयार कर लोगों को यह सुविधा प्रदान करेगी। शुरुआती चरण में शिमला की सबसे बड़ी दो पार्किंगों में यह सुविधा मिलेगी। 
इसके बाद शहर की अन्य पार्किंगों की लोकेशन भी लोग ट्रैक कर पाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को शिमला में पार्किंग की चिंता सताती है। पर्यटन सीजन में शहर की ज्यादातर पार्किंग भरी रहती है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों के खाली पार्किंग के लिए पूरे शहर में घूमना पड़ता है। अब लोगों को खाली पार्किंग के लिए जगह जगह घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल एप पर ही आपको शहर में खाली पार्किंगों की जानकारी मिल जाएगी। शहर में छोटी और बड़ी पार्किंग को मिला कर कुल 100 पार्किंग हैं, जिसमें करीब 2500 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है। 
मोबाइल एप पर ही आपको पार्किंग के दाम भी उपलब्ध हो पाएंगे। ऐसे में ओवरचार्जिंग की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। शहर में पर्यटन सीजन के दौरान सैलानियों को शहर में कई पार्किंग में ओवरचार्जिंग की शिकायत रहती हैं, लेकिन मोबाइल एप के बनने से पार्किंग फीस भी पारदर्शिता के साथ वसूल की जाएगी। इसके अलावा अगर कहीं पर ज्यादा फीस वसूल की जाती हैं तो लोग मोबाइल एप पर ही शिकायत भी कर पाएंगे। इसके लिए निगम के कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक जाम से भी काफी हद तक राहत मिल पाएंगे। 
लोग शहर में पहुंचकर पार्किंग में गाड़ी पार्क कर पाएंगे। इसके लिए पूरे शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। शिमला नगर निगम के आयुक्त नगर निगम भूपेंद्र अत्री ने बताया कि पार्किंग के लिए मोबाइल एप तैयार करने के लिए स्पेन की सॉल्यूशंस बेस्ड कंपनी को निगम ने सारी जानकारी भेज दी है। जल्द ही यह मोबाइल एप बनकर तैयार हो जाएगा। मोबाइल एप बनने से लोगों को खाली पार्किंग ढूंढने में काफी आसानी होगी। वहीं इससे पारदर्शिता भी आएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow