शिमला में भक्तों की आस्था का केंद्र कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम 

भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृ्ष्ण ने देवकी की कोख से जन्म लिया था. देशभर में आज बेहद हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा

Aug 26, 2024 - 13:23
 0  12
शिमला में भक्तों की आस्था का केंद्र कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-08-2024

भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृ्ष्ण ने देवकी की कोख से जन्म लिया था. देशभर में आज बेहद हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भक्तों की आस्था का केंद्र कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। 

पहाड़ों पर जय श्री कृष्ण और राधा नाम की गूंज है. शिमला के पहाड़ 'जय श्री कृष्ण' के नारों से गूंज रहे हैं। शिमला के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में भी सुबह से ही कृष्ण भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्त लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर रहे हैं। 

सनातन धर्म सभा के महासचिव सुमन पाल दत्ता ने बताया कि सुबह से ही भक्तों की दर्शन करने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है. इससे पहले शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाल कर भगवान कृष्ण ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया. यहां मंदिर में सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. उन्होंने सभी भक्तों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow