शिव मंदिर में हुई तबाही की शुरुआत से संस्थान परिसर को भी खतरा पैदा   

शिमला के समर हिल शिव मंदिर में हुई तबाही की शुरुआत भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से हुई थी।जब पूरे का पूरा मलबा लैंड स्लाइड के साथ शिव मंदिर को बहाकर अपने साथ ले गया।अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के परिसर को भी खतरा उत्पन्न

Aug 18, 2023 - 16:44
 0  21
शिव मंदिर में हुई तबाही की शुरुआत से संस्थान परिसर को भी खतरा पैदा   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-08-2023

शिमला के समर हिल शिव मंदिर में हुई तबाही की शुरुआत भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से हुई थी।जब पूरे का पूरा मलबा लैंड स्लाइड के साथ शिव मंदिर को बहाकर अपने साथ ले गया।अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के परिसर को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। 

संस्थान के पिछली साइड लैंडस्लाइड से पूरी की पूरी दीवार गिर गई है और कई जगह दरारें आ गई है।साथ ही संस्थान के आगे के परिसर भी जमीन धंस गई है और आगे का डंगा धसने की कगार पर है।

बीते दिनों की भूस्खलन की घटना में करीब डेढ़ सौ साल पुरानी एडवांस स्टडी की बिल्डिंग के आसपास जमीन धसने से भवन भी खतरे के जद्द में है। मौके का एसडीएम शिमला भानु गुप्ता ने जायज़ा लिया और बताया कि जमीन धँसने के साथ भवन के परिसर में भी दरारें आ गई हैं। 

जिसको लेकर नगर निगम शिमला को सूचित कर दिया गया है और विशेषज्ञ की टीम यहां का दौरा करेगी उसके बाद पता चलेगा कि भवन को कितना खतरा है।SDM ने बताया कि वाटर टैंक फटने की बात सामने आई थी जिसमें सच्चाई नहीं है मौके पर ऐसा कुछ भी नज़र नहीं आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow