जगत सिंह नेगी का विपक्ष पर पलटवार बोले,कर्ज लेकर घी पीती रही पूर्व की भाजपा सरकार

हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस को सरकार बना है 1 साल का वक्त होने को है ऐसे में प्रदेश में सियासत भी गम है प्रदेश भाजपा लगातार सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकामी से भरा हुआ

Nov 28, 2023 - 15:52
 0  8
जगत सिंह नेगी का विपक्ष पर पलटवार बोले,कर्ज लेकर घी पीती रही पूर्व की भाजपा सरकार

बागवानों को सब्सिडी रेट पर मिलेंगे कीटनाशक, एक साल में बागवानी विभाग में लिए गए ऐतिहासिक फैसले : नेगी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      28-11-2023

हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस को सरकार बना है 1 साल का वक्त होने को है ऐसे में प्रदेश में सियासत भी गम है प्रदेश भाजपा लगातार सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकामी से भरा हुआ बता रही है तो लगातार कर्ज लेने को लेकर भी हमलावर है। 

भाजपा 10,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज महज़ एक वर्ष में लेने का दवा आरटीआई के जरिए मालूम होने की बात कह रही है. इसको लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना भी साथ रही है. वही कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसको लेकर भाजपा पर पलटवार किया है और पूर्व सरकार के कार्यकाल पर तंज करते हुए कर्ज लेकर घी पीते रहने की बात कही। 

वर्तमान प्रदेश सरकार में राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के लोग काले चश्मे पहन कर बैठ गए हैं जो उन्हें कोई भी काम सरकार का नजर नहीं आ रहा है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष के लोग हिमाचल की जनता की हितेषी नहीं है। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कर्ज़ के मसले पर कहा कि कर्ज लेना हर सरकार की आवश्यकता है लेकिन पूर्व भाजपा सरकार तो कर्ज़ लेकर सिर्फ़ घी पीने का काम करती रही। जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने केंद्र से कर्ज लिया और उसका उपयोग राजनीतिक सभाओं और केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत में कर दिया। 

राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजस्व विभाग के 1 साल के परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि सरकार ने राजस्व विभाग में राजस्व और भूमि अधिनियम में संशोधन लाकर विभागीय मामलों में तेजी लाने का काम किया उन्होंने कहा कि संशोधन करके इंतकाल पर्टेशन जैसे मामलों को समय अवधि में बांधा गया साथ ही अधिकारियों के लिए भी समय अवधि तय की कर दी गई और लेट लतीफी के खिलाफ एक्शन का भी प्रावधान किया गया। 

बागवानी विभाग से जुड़े मामलों पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई ऐतिहासिक फैसले प्रदेश सरकार ने इस बार लिए जिनका असर भी हुआ. उन्होंने कहा कि बागवानों की मांग पर सेब को वजन से बचने का एक बड़ा फैसला सरकार ने किया और बागवानों को इससे लाभ भी हुआ। 

इसके अलावा प्रदेश में इसके अलावा प्रदेश में का स्टोर और कोल्ड स्टोर कैसे सुविधाओं को भी विकसित करने का काम लगातार किया जा रहा है वही बीते वर्ष बागवानी भगवानों के आंदोलन से पेस्टिसाइड इंसेंटिसाइड को लेकर भी मांग की गई थी। 

इसको लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने सब्सिडी रेट पर बागवानों को पेस्टिसाइड इंसेंटिसाइड देने के का फैसला किया है और इसके लिए केमिकल्स का प्रीरिक्वायरमेंट भी किया जा रहा है. वहीं फर्टिलाइजर कृषि विभाग के द्वारा दिए जा रहे हैं और इसको बागवानों के लिए भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow