सांसद से मिलने के लिए साथ लाना होगा आधार कार्ड , मंडी में नए कार्यालय के  शुभारंभ पर बोली , कंगना रनौत 

मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी तथा लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं , लेकिन उनसे मिलने से पहले लोगों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। साथ ही समस्या लिखित रूप में देनी होगी। यह बात सांसद बनने के बाद पहली बार बुधवार को मंडी पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में सांसद संवाद केंद्र के शुभारंभ के दौरान कही

Jul 10, 2024 - 20:04
 0  145
सांसद से मिलने के लिए साथ लाना होगा आधार कार्ड , मंडी में नए कार्यालय के  शुभारंभ पर बोली , कंगना रनौत 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  10-07-2024

मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी तथा लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं , लेकिन उनसे मिलने से पहले लोगों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। साथ ही समस्या लिखित रूप में देनी होगी। यह बात सांसद बनने के बाद पहली बार बुधवार को मंडी पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में सांसद संवाद केंद्र के शुभारंभ के दौरान कही। कंगना रनौत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही रुके हुए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा। मंडी शहर का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार ने रोक रखा है। 
हालांकि किस तरह प्रोजेक्ट रोका गया है यह वह साफ नहीं कर पाईं। उन्होंने भाजपा सरकार बनने पर यह बात साफ होने का तर्क दिया। उन्होंने बुधवार को मंडी में अपने कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। कंगना रनौत ने कहा कि एक काम पकड़ कर उसे पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए जी जान उसके पीछे लगकर काम होगा। उन्होंने लोगों को भी सुझाव देने की बात कही। कंगना की प्राथमिकताओं को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के विषयों को संसद में उठाना शुरू कर दिया है और बहुत से मंत्रालयों के पास अपने सवाल भी भेजे हैं। 
केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार है इसलिए वह इन विषयों पर मीडिया के साथ अपनी बातों को ज्यादा साझा नहीं करेंगी। मीडिया में बोलने का काम विपक्ष का होता है और उन्हें इस पर कोई आपत्ति भी नहीं है। कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में अब उनके तीन कार्यालय हो गए हैं। एक कार्यालय मनाली स्थित निवास पर है , जबकि दूसरा सरकाघाट वाले निवास पर है। 
तीसरा कार्यालय मंडी शहर में खुला है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार उनसे इन कार्यालयों में आकर मिल सकते हैं। यदि वह कार्यालय में नहीं मिलती तो लोग यहां तैनात स्टाफ के पास भी अपनी बात लिखित में दे सकते हैं, उसका समाधान किया जाएगा। इस मौके पर कंगना ने लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow