सीसीटीवी कैमरों से लैस होने वाली प्रदेश की पहली पंचायत बनी कुल्लू की जगातखाना पंचायत 

चार जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर के साथ सटी कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत तीन दर्जन से अधिक कैमरों से लैस हो गई है। यह पंचायत सूबे की इकलौती ऐसी पंचायत बन गई है, जहां छह एएनपीआर कैमरे स्थापित किए

Nov 8, 2023 - 19:19
 0  11
सीसीटीवी कैमरों से लैस होने वाली प्रदेश की पहली पंचायत बनी कुल्लू की जगातखाना पंचायत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    08-11-2023

चार जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर के साथ सटी कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत तीन दर्जन से अधिक कैमरों से लैस हो गई है। यह पंचायत सूबे की इकलौती ऐसी पंचायत बन गई है, जहां छह एएनपीआर कैमरे स्थापित किए गए हैं। 

इसके अलावा एक पीटीजे सहित कुल 37 नाइट विजन कैमरे पंचायत के विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं। निरमंड विकास खंड की जगातखाना पंचायत रामपुर क्षेत्र से सटी हुई है। बीते कई वर्षों से क्षेत्र में नशे का जाल बढ़ता जा रहा है।

क्षेत्र में लोगों के लगातार लापता होने के मामले भी पेश आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रधान सतीश ठाकुर ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने एसडीएम निरमंड, विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर और स्थानीय पुलिस प्रशासन से बैठकें कर कैमरे स्थापित करने का निर्णय लिया। 

पंचायत ने करीब 20 लाख रुपये की लागत से पंचायत के चाटी पुल, जगातखाना पुल, थाचवा, पुलिस थाना ब्रौ, जगातखाना बाजार, चाटी बाजार सहित अन्य स्थानों में कुल 37 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं।

इनमें छह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे, दो किलोमीटर की विजन क्षमता वाला एक पीटीजे, जबकि 30 हाई क्वालिटी के नाइट विजन कैमरा स्थापित किए गए हैं। कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना ब्रौ में स्थापित किया गया है। कैमरों के लगने से पंचायत के लोगों को भी सुरक्षित वातावरण मिलेगा। 

बुधवार से इन सभी सीसीटीवी कैमरों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि जगातखाना पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी। कैमरों की मदद से पुलिस पंचायत क्षेत्र की हर गतिविधी पर नजर रख सकेगी। 

उन्होंने कैमरे स्थापित करने के लिए पंचायत को बधाई दी। उधर, पंचायत प्रधान सतीश ठाकुर ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में कैमरे स्थापित किए गए हैं। एक साथ छह एएनपीआर कैमरे स्थापित करने वाली जगातखाना पंचायत सूबे की पहली पंचायत बन गई है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow