हादसा : बाढ़ की चपेट में आई इनोवा नौ की मौत, एक रेस्क्यू , दो लोग लापता , विवाह समारोह में जा रहे थे लोग

पिछले दो दिनों से लगातार हरी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर है। जहां प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है वहीं भारी बारिश के चलते कई मकान दरियाबुर्ज हो गए। वहीं किसानों की सैकड़ो बीघा जमीन पानी की भेंट चढ़ गई है

Aug 11, 2024 - 19:11
 0  81
हादसा : बाढ़ की चपेट में आई इनोवा नौ की मौत, एक रेस्क्यू , दो लोग लापता , विवाह समारोह में जा रहे थे लोग

यंगवार्ता न्यूज़ -  ऊना  11-08-2024
पिछले दो दिनों से लगातार हरी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर है। जहां प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है वहीं भारी बारिश के चलते कई मकान दरियाबुर्ज हो गए। वहीं किसानों की सैकड़ो बीघा जमीन पानी की भेंट चढ़ गई है। वहीं रविवार को ऊना जिला के टाहलीवाल के माहीलपुर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां भारी बारिश के चलते एक इनोवा गाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गई। बताते हैं की इनोवा में 12 लोग सवार थे जिनमें से 9 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि तीन लापता लोगों में से एक को रेस्कयू कर लिया है।  

दो का अभी भी कोई सुराग नहीं है। बताया जा रहा कि सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया। इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। 
अन्य छह लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। वहीं, एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी शवों की पूरी शिनाख्त होना बाकी है। उधर जिला मंडी में भारी बारिश के चलते दो एनएच सहित सभी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड बंद हो गए हैं। जिलाभर में भूस्खलन के चलते यह मार्ग बंद हुए हैं। एनएच मंडी कुल्लू बार बार विभिन्न स्थानों पर बाधित हो रहा है। हालांकि नौ मील के पास रात को बाधित हुए इस मार्ग को सुबह वन वे खोला गया है मगर बाद में दोबारा भारी मलबा आने से यह बार बार बाधित हो रहा है। 
उधर, धर्मपुर मंडी एनएच कुम्हारड़ा के पास बंद है। मंडी कुल्लू एनएच औट पंडोह के पास भी बाधित हो रहा है। उधर, इस मार्ग का विकल्प मंडी कटौला मार्ग भी वन वे है और इस पर पल-पल खतरा बना हुआ है। इस पर लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। मौसम को देखते हुए सभी मार्गों को बहाल करने में लग सकता है। जिला में कई स्थानों पर गोशालाएं और मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं है। वहीं, जिले में सबसे अधिक सड़कें धर्मपुर, पधर और सिराज क्षेत्र में बंद हैं। उधर, मंडी शहर में भी शहर में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों और दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। शनिवार रात से कांगड़ा में हो रही बारिश ने खूब कहर मचाया है। 
भारी बारिश के कारण पूरा जिला पानी से तर-व-तर है। बारिश के कारण शिमला-मटौर फोरलेन जगह-जगह से धंस गया है। इसके अलावा निर्धाणाधीन एनएच पर बनाई गई कई पुलियां भी गिरने की कगार पर पहुंच गई हैं। एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर का परिसर पूरी तरह से बारिश के पानी के कारण तालाब बना हुआ है। जिले के नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। जिले में रातभर भारी बारिश और बिजली चमकती रही, जिसके कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow