हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक ऊंची चोटियों पर बारिश-बर्फबारी के आसार 

हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 12 से 17 मार्च तक माैसम खराब रहने की संभावना

Mar 12, 2025 - 16:12
 0  40
हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक ऊंची चोटियों पर बारिश-बर्फबारी के आसार 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     12-03-2025

हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 12 से 17 मार्च तक माैसम खराब रहने की संभावना है। कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। शिमला में भी आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। 

विभाग के अनुसार आज राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 13, 14 और 16 मार्च को कई स्थानों पर और 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 

17 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 मार्च को राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। 

बिलासपुर, ऊना व हमीरपुर में 12 व 13 मार्च को माैसम साफ रहेगा। इस दाैरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 

12 से 16 मार्च तक सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow