हिमाचल में 38 दिनों तक होगी ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियां, निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। छुट्टियों की कुल संख्या 38 रखी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2023-24 की छुट्टियों का शेड्यूल जारी

Dec 26, 2023 - 21:22
 0  233
हिमाचल में 38 दिनों तक होगी ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियां, निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-12-2023

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। छुट्टियों की कुल संख्या 38 रखी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2023-24 की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी स्कूलों में कुल 52 छुट्टियां रहेंगी। 

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत कुल्लू जिला में 23 जुलाई से 14 अगस्त , लाहौल-स्पीति जिला में 17 जुलाई से 27 अगस्त और शीतकालीन स्कूलों के तहत किन्नौर में 22 से 27 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां रहेंगी। 

शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह दिन की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। 

कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के स्कूलों में दशहरे के अगले दिन से दस दिन की छुट्टियां होंगी। कुल्लू जिला में दिवाली से एक दिन पहले व एक दिन बाद और 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow