हिमाचल में वीआईपी नंबरों का क्रेज, लाखों की बोली लगा रहे वाहन मालिक

हिमाचल में गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ रहा है । गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबर की खरीद के लिए वाहन मालिक करोड़ों रुपए की बोली लगाकर नंबर खरीद रहे है। परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ चार वीआईपी नंबर 55 लाख रुपए की कीमत में बिके

Sep 10, 2023 - 13:15
 0  25
हिमाचल में वीआईपी नंबरों का क्रेज, लाखों की बोली लगा रहे वाहन मालिक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-09-2023

हिमाचल में गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ रहा है । गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबर की खरीद के लिए वाहन मालिक करोड़ों रुपए की बोली लगाकर नंबर खरीद रहे है। परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ चार वीआईपी नंबर 55 लाख रुपए की कीमत में बिके है। इन चारों नंबरों में से तीन नंबरों की खरीद शिमला जिला में हुई है। 

इनमें दो नंबर कोटखाई आरलए और एक वीआईपी नंबर ठियोग आरएल सीरीज का खरीदा गया है। एक अन्य वीआईपी नंबर नालागढ़ आरएलए सीरीज का खरीदा गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीआईपी नंबर के लिए वाहन मालिक लाखों रुपए खर्च करने को तैयार है। 

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा बोली एचपी-99-9999 नंंबर की लगी है। यह नंबर 30 लाख रुपए में खरीदा है। हालांकि इस नंबर के लिए पहले करोड़ों रुपए की फर्जी बोली लगाई गई थी। इसके बाद विभाग ने ई-ऑक्शन प्रणाली में सुधार किया था, ताकि किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा सामने न आए। 

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ई-ऑक्शन प्रणाली से परिवहन विभाग को छह करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई है। अभी तक परिवहन विभाग की ओर 1585 नंबरों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से की जाती थी।

ई-ऑक्शन प्रणाली से वीआईपी नंबरों की बोली में लोग बढ़-चढक़र भाग ले रहे है। इससे जहां लोगों को उनकी मनपंसद का नंबर मिल रहा है, तो वहीं विभाग को आय भी प्राप्त हो रही है। यह सरकार व विभाग के प्रयासों के बाद ही संभव हुआ है। अभी तक छह करोड़ की आय हुई है।  

सबसे ज्यादा बोली एचपी-99-9999 नंंबर की लगी है, जिससे 30 लाख रुपए में बेचा। इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बोली एचपी 09 डी 0009 नंबर के लिए लगी है। यह ठियोग आरएलए की सीरीज है। यह नंबर 9.45 लाख में खरीदा है। 

इसके अलावा एचपी 12 क्यू 0008 नंबर 8.10 लाख में खरीदा है। यह नंबर नालागढ़ की आरएलए सीरीज का है। इसके अलावा एचपी 99-0007 नंबर 7.5 लाख रुपए में खरीदा है। इन चार नंबरों के लिए अभी तक सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow