हिमाचल में साइबर ठगों ने पिछले एक माह में चार करोड़ से अधिक राशि लोगों से ठगी 

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों ने पिछले एक माह में चार करोड़ से अधिक राशि लोगों से ठगी है। दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। साइबर ठग प्रदेश के भोले-भाले लोगों झांसे में फंसा कर ठग रहे

Jun 13, 2024 - 14:09
 0  17
हिमाचल में साइबर ठगों ने पिछले एक माह में चार करोड़ से अधिक राशि लोगों से ठगी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-06-2024

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों ने पिछले एक माह में चार करोड़ से अधिक राशि लोगों से ठगी है। दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। साइबर ठग प्रदेश के भोले-भाले लोगों झांसे में फंसा कर ठग रहे हैं।

साइबर अपराधी अपने साइबर अपराध के तरीकों को अकस्सर बदलते रहते है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामलों में करीब पिछले एक माह में साइबर के तीनों रेंज थानों में चार करोड़ से ज्यादा की वित्तीय धोखाधड़ी हुई है। 

डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के साइबर थानों में जो मामले पंजीकृत हुए हैं उनमें मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रैडिंग के माध्यम से पीडि़त को निवेश करवा कर अत्यधिक लाभ का झांसा देते है तथा निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। 

डीआईजी ने बताया कि सर्वप्रथम साइबर अपराधी पीडि़त का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया से हासिल करके उनसे संपर्क करते है और फोन के माध्यम से पीडि़त को अपने व्यवसाय और उसके फायदों के बारे में अवगत करवाते हैं।

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि किसी भी अपरिचित और अवांछित ऐप को डाउनलोड न करें, विशेषतोर पर किसी भी ऑनलाइन ट्रैडिंग एप्पस के माध्यम से कोई भी निवेश न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow