आपदा के नुकसान की भरपाई के लिए एरिया स्पेसिफिक प्लान की आवश्यकता : जयराम ठाकुर

आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने रविवार को थुनाग आ रहे अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उन्होंने इस बाबत आग्रह किया था

Jul 19, 2025 - 19:17
 0  4
आपदा के नुकसान की भरपाई के लिए एरिया स्पेसिफिक प्लान की आवश्यकता : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  19-07-2025

आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने रविवार को थुनाग आ रहे अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उन्होंने इस बाबत आग्रह किया था।
आपदा से हुए नुकसान के मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट सौंपे लेकर वे दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री समेत सभी प्रमुख नेताओं से मिलेंगे और हिमाचल के लिए जल्दी से जल्दी उदार वित्तीय मदद का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मंडी के चार विधान सभा क्षेत्रों नाचन, सराज धर्मपुर और करसोग में बहुत नुकसान हुआ है।
इसलिए मैं स्वयं दिल्ली जाकर इन क्षेत्रों के नुकसान की भरपाई के लिए एरिया स्पेसिफ़िक प्रोजेक्ट्स बनाने का अनुरोध केंद्र सरकार से करूँगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए एरिया स्पेसिफिक प्लान बनाने पर काम करें। जयराम ठाकुर ने आपदा में राहत और बचाव कार्यों में हर संभव सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow